संविधान की मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्य: रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति चुनाव में तीन लाख से ज्यादा वोटों से जीते, होंगे देश के 14वें राष्ट्रपति
नई दिल्ली: रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति होंगे. उन्होंने राष्ट्रपति पद के चुनाव में विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को तीन लाख से ज्यादा वोटों से हराया. रिटर्निंग ऑफिसर अनूप मिश्रा ने बताया कि कोविंद को 702044 यानि कुल 65.66% वोट हासिल किए हैं. विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को 367314 यानि 34.35% वोट मिले. मिश्रा ने बताया कि कुल वोट 4851 थे जिनका मूल्य 1090300 था. इनमें से 20942 मूल्य के 77 वोट अवैध पाए गए. जीत के लिए 534680 वोट चाहिए होते हैं.
कोविंद को कई विपक्षी पार्टियों के वोट भी मिले. उन्होंने जीत के बाद कहा कि उनके लिए यह भावुक कर देने वाला पल हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने कोविंद को बधाई दी है. कोविंद के गांव में भी जश्न का माहौल है. कोविंद से पीएम मोदी, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने मुलाकात की है.
जीत के बाद रामनाथ कोविंद ने समर्थन करने वालों को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे लिए ये भावुक क्षण है. समर्थन करने वालों को मेरा धन्यवाद. देश के जनप्रतिनिधियों ने मुझपर भरोसा जताया इसलिए उनका धन्यवाद. चुनाव परिणाम के लिए देश का आभार प्रकट करता हूं. मीरा कुमार जी को शुभकामनाएं. अपने समाज के लिए अथक सेवा-भाव मुझे यहां तक लाया है. इस पद पर रहते हुए संविधान की मर्यादा बनाए रखना मेरा कर्तव्य है.'
वहीं मीरा कुमार ने कहा कि वे रामनाथ कोविंद को शुभकामनाएं देती हैं. उन्होंने कहा, 'इस तरह के चुनौतीपूर्ण समय में संविधान की भावना को बनाए रखने का जिम्मा उन पर है इसलिए मैं कोविंदजी को शुभकामनाएं देती हूं. सहयोग के लिए राजनीतिक दलों और उनके नेताओं, सोनिया गांधी जी को धन्यवाद देती हूं. सेक्युलरिज्म, दलितों और वंचितों के लिए मेरी लड़ाई जारी रहेगी. मैं सहयोग और शुभकामनाओं के लिए मेरे शुभचिंतकों का शुक्रिया अदा करती हूं.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविंद को जीत पर बधाई दी है. उन्होंने लिखा, 'रामनाथ कोविंदजी को मिले अपार समर्थन से खुश हूं.' पीएम ने विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार को लोकतांत्रिक मूल्यों से युक्त उनके प्रचार के लिए बधाई दी.