शिवपाल ने रामनाथ कोविंद वोट दिया
लखनऊ: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और विधायक शिवपाल सिंह यादव सोमवार को राष्ट्रपति चुनाव में वोट देने के लिए विधानसभा पहुंचे। वोट देने के बाद शिवपाल ने मीडिया से कहा कि हमारी पार्टी के अधिकांश लोगों और हमने राष्ट्रपति पद के एनडीए के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद को वोट दिया है। शिवपाल के साथ निषाद पार्टी के विधायक विजय मिश्रा और निर्दलीय विधायक अमन मणि त्रिपाठी ने भी रामनाथ कोविंद को वोट दिया। बातचीत के दौरान शिवपाल के साथ विजय मिश्रा और अमन मणि त्रिपाठी भी थे।
पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि इन लोगों (सपा मुखिया अखिलेश यादव) ने यूपीए की उम्मीदवार मीरा कुमार के लिए हमसे वोट नहीं मांगा और ना ही हमें मीटिंग में बुलाया। उन्होंने कहा कि अंतरात्मा की आवाज पर रामनाथ कोविंद को समर्थन दिया। शिवपाल ने कहा कि रामनाथ कोविंद के नाम पर सपा का का बहुमत कोविंद के साथ है। रामनाथ कोविंद सेकुलर और दलित हैं, साथ ही पड़ोसी भी हैं। ऐसे में उन्हें पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि समाजवादियों की हमेशा राय रही है कि राष्ट्रपति चुनाव सर्वसम्मति से हो। लोहिया जी की भी यही राय थी। शिवपाल ने कहा कि जब रामनाथ गोविंद के नाम का ऐलान हुआ तब उन्होंने मुझसे समर्थन मांगा था। मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कोविंद के लिए मुझसे समर्थन मांगा था। खुद कोविंद जी ने भी फोन किया था। दूसरे किसी ने मुझसे ना तो राय मांगी ना ही मुझसे समर्थन मांगा। हमारी पार्टी में बहुमत कोविंद के साथ है।
वहीं विजय मिश्रा ने कहा कि हम कोविंद जी को वोट कर रहे हैं। शिवपाल जी के साथ हम मोदी जी और मुख्यमंत्री को देखकर रामनाथ कोविंद को वोट कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे दलों में बड़ा क्रॉस वोटिंग होने जा रहा है। ज्यादातर लोग रामनाथ कोविंद को वोट करेंगे।
वहीं वोट डालने के लिए आए सपा विधानमंडल दल नेता रामगोविंद चौधरी ने कहा कि समाजवादी पार्टी एकजुट है। मीडिया के सामने रामगोविंद चौधरी ने दावा कि सबने मीरा कुमार को वोट दिया है। उन्होंने कहा कि शिवपाल सिंह यादव ने भी मीरा कुमार को दिया है। कहना और बात है और वोट देना और बात है।