लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता संभालने के बाद से लगातार सादगी की मिसाल पेश कर रहे है इसी वजह से उन्होंने लगतार अधिकारियों को यह हिदायत दी है कि वे उनके दौरों के दौरान ऐसे कोई इंतजाम नहीं करें जिससे दिखावटीपन झलके पूर्व में विपक्षी पार्टियों के मुख्यमंत्री जहां अपने सरकारी आवास में राजमहल सरीखी जीवनशैली रखते थे वहीं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की जीवनशैली एक आम नागरिक जैसी ही है।

भारतीय जनता पार्टी प्रदेश मुख्यालय पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 चन्द्रमोहन ने कहा कि जनता की भावनाओं के प्रति बेहद संवेदनशील आदित्यनाथ ने अधिकारियों को भी यह निर्देश दे रखा है कि वे कोई ऐसा काम न करें जिससे जनता को असुविधा हो।

प्रदेश प्रवक्ता डाॅ0 चन्द्रमोहन ने कहा कि पिछली सपा और बसपा सरकारों में मुख्यमंत्री सत्ता संभालने के बाद पुरानी गाडियों में चलना अपनी शान के खिलाफ समझते थे। सपा और बसपा दोनों सरकारों में तत्कालीन मुख्यमंत्री ने अपने लिए एक से एक महंगी गाडियां अपने लिये खरीदीं वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस फिजूलखर्ची को बंद कर दिया है। श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री की फ्लीट के लिए नई गाडियां खरीदने के प्रस्ताव को शक्ति के साथ मना करना उनकी सादगी और जनता के पैसे का सम्मान करने की मंशा को ही जाहिर करता है।

प्रदेश प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सादगी भरी जीवनशैली से विपक्षी नेताओं को प्रेरणा लेनी चाहिए। प्रदेश में सत्ता संभालने के बाद एक दिन भी मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ जी ने अवकाश नहीं लिया है जबकि पिछली सपा और बसपा सरकारों में तमाम नेता बार-बार छुट्टी मनाने विदेशी दौरे पर जाने के बहाने ढूंढ़ा करते थे।