SBI में IMPS के जरिए 1000 रुपए तक की ट्रांजैक्शन फ्री
नई दिल्ली: देश के सबसे बड़े बैंक SBI (स्टेट बैंक ऑफ इंडिया) ने छोटे डिजिटल ट्रांजैक्शन को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला किया है. बैंक ने 1000 रुपए तक IMPS (इमिडिएट पेमेंट सर्विसेज) पर शुल्क खत्म कर दिया है. इससे पहले बैंक 1000 रुपए तक के IMPS ट्रांजैक्शन पर सर्विस टैक्स के साथ 5 रुपए का चार्ज वसूलता था.
SBI ने 1,000 रुपए से ऊपर की ट्रांजैक्शन पर लगने वाले IMPS चार्जेज में किसी तरह का बदलाव नहीं किया है. 1,000 रुपए से 1 लाख रुपये तक की IMPS ट्रांजैक्शन पर 10 रुपए के साथ लागू होने वाला जीएसटी वसूला जाएगा. साथ ही, 1 लाख रुपए से 2 लाख रुपए तक की IMPS ट्रांजैक्शन पर 15 रुपए और लागू होने वाला जीएसटी वसूल किया जाएगा.
IMPS चार्जेज वह चार्जेज होते हैं जो तुरंत ट्रांजैक्शन की सेवा लेने पर वसूले जाते हैं. आमतौर पर 1000 रुपए की ट्रांजैक्शन टिकट बुकिंग और ऑनलाइन खरीदारी जैसी सेवाओं के लिए होती है, यानि इस 1000 रुपए तक की ट्रांजैक्शन में आने वाली सभी सेवाओं पर अब IMPS चार्जेज नहीं देने पड़ेंगे.