नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने योगी सरकार के आधा दर्जन मंत्रियों सहित कई नेताओं की सुरक्षा लौटाने का आदेश जारी किया है. आदेश में जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है, उनमें X, Y और Z श्रेणी की सुरक्षा प्राप्त माननीय शामिल हैं. रिपोर्ट में इन नेताओं को कोई बड़ा खतरा नहीं बताया गया है.

जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार ने योगी सरकार के जिन आधा दर्जन मंत्रियों की सुरक्षा वापस ली है, उनमें कैबिनेट मंत्री राजेंद्र सिंह उर्फ मोती सिंह की सुरक्षा वापस ली गई है. वहीं कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक की सुरक्षा में लगे सीआरपीएफ के जवान भी वापस हो गए हैं.

इनके अलावा मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी, एसपी सिंह बघेल के साथ ही बीजेपी नेता जुगुल किशोर और भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत पाठक की सुरक्षा भी वापस ले ली गई है.

इसके अलावा गृह मंत्रालय ने आपराधिक छवि वाले यूपी के कई नेताओं की भी सुरक्षा हटा ली है. इनमें बाहुबली धनंजय सिंह और गुड्डू पंडित के साथ ही सुशील सिंह के नाम प्रमुख हैं. वहीं पूर्व मंत्री जयवीर सिंह और ब्रजेश सौरभ की सुरक्षा भी केंद्र ने वापस ले ली है.