धनबाद नीरज हत्याकांड में शामिल शूटर चन्दन सिंह एसटीएफ बनारस की गिरफ्त में
लखनऊ: धनबाद में कांग्रेस के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह और उनके चार सहयोगियों की हत्या में शामिल मुन्ना बजरंगी गिरोह के शूटर रोहित सिंह उर्फ चंदन को एसटीएफ बनारस ने रविवार को दबोच लिया। झारखंड पुलिस के साथ एसटीएफ ने उसकी गिरफ्तारी कैंटोमेंट स्थित सेंट मैरीज स्कूल के पास की।
इससे पहले एसटीएफ घटना में शामिल मुख्य शूटर अमन सिंह और कुर्बान अली को पकड़ चुकी है। बलिया निवासी रोहित माफिया मुन्ना बजरंगी के करीबी रहे रुपेश सिंह का भाई है। रुपेश को 2005 में एसटीएफ ने मार गिराया था।
21 मार्च को धनबाद के थाना सरायढेला के क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह व उनके चालक घोल्टू महतो, अंगरक्षक मुन्ना तिवारी और निजी सहायक अशोक यादव की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। झारखंड पुलिस को इस सनसनीखेज वारदात में यूपी के कई शूटरों के शामिल होने की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद वाराणसी एसटीएफ ने पहले मिर्जापुर, फिर वाराणसी से एक शूटर को गिरफ्तार करने में सफलता पायी है।
रविवार सुबह 6 बजे वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र में एसटीएफ ने रोहित सिंह उर्फ चंदन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके पास से एक पिस्टल, एक रिजर्वेशन टिकट और 400 रुपए नकद बरामद किए हैं। एसटीएफ को रोहित के बनारस आने की सूचना मिली थी। रोहित बलिया जिले में मधुबनी बौलिया निवासी है। इन दिनों उसने सारनाथ के तिलमापुर में अपना डेरा बना रखा था। कई शूटर पकड़ चुकी एसटीएफ एसटीएफ ने डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड में शामिल अमन सिंह को 3 मई को गिरफ्तार किया था।
अमन सिंह से मिली जानकारी के बाद 23 जून को एसटीएफ ने कुर्बान अली उर्फ सोनू और 24 जून को सागर सिंह उर्फ सीबू को प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया गया। घटना में मुन्ना बजरंगी के शूटर चंदन सिंह का नाम भी आया था। डिप्टी जेलर की हत्या में रोहित सिंह ने की थी रेकी 23 नवंबर 2013 को डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या में भी शूटर रोहित सिंह उर्फ चंदन शामिल था।
उसने एसटीएफ को बताया कि डिप्टी जेलर अनिल त्यागी हत्याकांड को अंजाम देने वालों में बदमाश राजेश चौधरी, रिंकू सिंह के अलावा भदोही के शूटर अमजद उर्फ डॉक्टर व वकील पंडित थे। सभी ने उस दिन घेरकर डिप्टी जेलर को गोलियों से छलनी कर दिया था। रोहित उर्फ़ चंदन ने यह भी बताया कि वह हत्याकांड के 3 दिन पूर्व से रेकी कर रहा था। 23 नवंबर 2013 को सुबह 8 बजे महावीर मंदिर स्थित जिम से निकलते वक्त डिप्टी जेलर अनिल त्यागी की हत्या की गई थी। एक अन्य शूटर राजेश चौधरी को बदमाशों ने आपसी विवाद के बाद मिर्जापुर पहाड़ी इलाके में मार डाला था।
एसटीएफ के अनुसार शूटर रोहित ने बताया कि मुन्ना बजरंगी से मिलने पंकज सिंह आता था जो पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह हत्याकांड का मुख्य सूत्रधार है। जेल में जाते समय ही पंकज सिंह की मुलाकत कुर्बान अली से हुई। नीरज सिंह की हत्या के बाद पांच लाख रुपये मिलने थे, जो अब तक नहीं मिल पाए जिसके लिए वह बनारस आया था।