पुरूस्कार और सम्मान पाकर चमक उठे खिलाडियों के चेहरे
डा. अखिलेश दास प्रतिभा सम्मान से सम्मानित हुए मयंक, विपिन और रितेश
लखनऊ: क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ के पुरूस्कार वितरण और सम्मान समारोह में आज डा. अखिलेशदास प्रतिभा सम्मान का पुरुस्कार "ए " डिवीज़न में मयंक यादव, बी डिवीज़न चंद्र सी डिवीज़न रितेश राय को दिया गया | डा. अखिलेशदास ऑडिटोरियम में आयोजित एक भव्य समारोह में प्रदेश के खेल मंत्री और पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर चेतन चौहान, UPCA के यदुवीर सिंह , UPOA के चेयरमैन विराजदास गुप्ता और प्रदेश के खेल निदेशक डा. आर पी सिंह द्वारा पुरुस्कृत किया गया | इनाम और सम्मान पाकर खिलाड़ियों और क्लब के पदाधिकारियों के चेहरों ख़ुशी साफ़ तौर पर झलक रही थी वहीँ CAL के पदाधिकारियों के चेहरों पर भी संतुष्टि के भाव देखे जा सकते थे क्योंकि किसी न किसी कारण से यह पुरूस्कार समारोह काफी लम्बे समय से टलता जा रहा था जिसके कारण स्थानीय क्लबों के पदाधिकारियों में नाराज़गी पैदा हो रही थी और वह CAL के कार्यकलापों पर सवाल उठाने लगे थे |
12 वीं बी बी डी लीग 'ए' डिवीज़न के विजेता के रूप में यूपी टिम्बर क्लब को एक लाख और उपविजेता स्पोर्ट्स कालेज को सत्तर हज़ार की इनामी राशि प्रदान की गयी | 'बी' डिवीज़न विजेता एलडीए कोचिंग सेंटर को एक लाख और उपविजेता ज्योति क्लब को 70000 रूपये प्रदान गया जबकि 'सी' डिवीज़न के विनर लखनऊ कोल्ट्स और रनरअप एलडीए कोचिंग सेंटर को क्रमशः एक लाख और 70000 रूपये की इनामी राशि से पुरुस्कृत किया गया |
इसी प्रकार 13 वीं बी बी डी लीग 'ए' डिवीज़न के विजेता के रूप में यूपी टिम्बर और अखिल इंफ़्रा को संयुक्त रूप से विजेता रहने पर दोनों टीम को 85000- 85000 रूपये का इनाम दिया गया | 'बी' डिवीज़न विजेता एलसीए क्लब को एक लाख और उपविजेता रुद्रांश क्लब को 70000 रूपये इनामी राशि दी गयी | 'सी' डिवीज़न में राज गार्डन क्लब को विजेता होने पर एक लाख और उपविजेता नक़वी स्पोर्टिंग को सत्तर हज़ार रूपये का पुरूस्कार मिला |
डा. अखिलेशदास टी 20 अंतर कार्यालय क्रिकेट प्रतियोगिता लिए नार्दर्न रेलवे को विजेता के रूप में पचास हज़ार और पूर्वोत्तर रेलवे को उपविजेता रहने पर तीस हज़ार रूपये का पुरूस्कार दिया गया |
द्वितीय डा. अखिलेशदास टी २० क्रिकेट प्रतियोगिता की खिताबी टीम एलडीए कोचिंग सेंटर को 50000 रूपये उपविजेता ज्योति क्लब को तीस हज़ार रूपये का मिला |
पहली अखिलेशदास समर लीग के विजेता जयपुरिया क्रिकेट अकादमी को पचास और उपविजेता आस्का क्लब को 30000 की इनामी राशि का चेक प्रदान किया गया |
द्वितीय कांशीराम टी २० सी डिवीज़न विजेता नवाब क्रिकेट क्लब को तीस हज़ार और उपविजेता इरम क्रिकेट क्लब बीस हज़ार रूपये का पुरूस्कार मिला |
प्रथम करीम चिश्ती स्मारक 'सी' डिवीजन क्रिकेट प्रतियोगिता की विजेता LDA कोचिंग सेंटर को 15000 और उपविजेता यूनिक स्पोर्टिंग को 10000 रूपये का इनाम प्रदान किया गया |
इनके अलावा पुअर रणजी खिलाडियों में श्री नीरू कपूर, श्री अहमद मोहसिन, श्री एस एन पूरी, श्री तक़ी हसन, श्री बिलाल मोहम्मद, श्री अशोक बाम्बी के साथ ही BCCI की जुनिओं टीम की चयन समिति के सदस्य श्री ज्ञानेंद्र पांडेय को स्मृति चिन्ह के साथ प्रत्येक को 31000 का नक़द पुरूस्कार भी दिया गया | इसके अतिरिक्त उत्तर प्रदेश की सीनियर चयन समिति के पूर्व सदस्य मज़हर अली अंसारी और वर्तमान सदस्य कमलकांत कनोजिया को भी स्मृति चिन्ह के साथ 11000 रूपये का नक़द इनाम दिया गया| युवा खिलाडियों में ज़ीशान अंसारी को क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर और प्रभनूर सिंह को प्रोमिसिंग क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर के रूप में 31-31 हज़ार रूपये रूप में गए | कुमारी शिवांगी को वीमेन क्रिकेटर ऑफ़ दी ईयर के पुरूस्कार के रूप में 11000 रूपये का पुरुस्कार दिया गया |
लखनऊ में क्रिकेट के लिए अपनी बहुमूल्य सेवाओं के लिए एम् एल मिश्रा को एक लाख तथा बेस्ट हेल्पिंग हैंड पुरस्कार के रूप में विकास पांडेय को 11000 का पुरूस्कार दिया गया |
इस अवसर पर कमज़ोर वर्ग के खिलाडियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्लेयर्स बेनवॉलेंट फण्ड के गठन की घोषणा की | प्रदेश के खेल मंत्री चेतन चौहान द्वारा भी खिलाडियों के लिए बाबू स्टेडियम में पचास रूपये प्रतिदिन पर डॉमेट्री आरक्षित करने की घोषणा की |