गुजरात में किसानों ने सड़कों पर दूध बहाकर प्रकट किया विरोध
नई दिल्ली: गुजरात में साबरकांठा के किसानों ने आज सड़कों पर दूध बहाकर विरोध जताया और कर्ज माफी की मांग की.
गौरतलब है कि ओबीसी एससीएसटी एकता मंच के कन्वीनर अल्पेश ठाकुर ने किसानों की कर्ज माफी का अभियान छेड़ा है. इसके तहत किसानों ने आज और कल डेयरी में दूध नहीं देने का ऐलान किया था.
जिसके तहत साबरकांठा जिले में 29 गांवों में किसानों ने डेयरी में दूध न देकर सड़कों पर बहाकर अपना विरोध जताया.
अहमदाबाद, मेहसाना, पाटण आउट बनासकांठा में भी ठाकुर सेना के बंद का असर देखने मिला. ठाकुर सेना कल बड़ी डेयरी में जाने वाले दूध टैंकरों को रोकने की रणनीति बना रही है. कोशिश यह कि दूध कि किल्लत खड़ी की जा सके.
हालांकि, जीसीएमएमएफ से अमूल समेत 18 डेयरी जुड़ी हुई हैं जहां दूध का स्टॉक रहता है. ऐसे में मिली जानकारी के मुताबिक दूध की ऐसी कोई किल्लत खड़ी नहीं होगी.
वहीं, ओबीसी एससीएसटी एकता मंच के अध्यक्ष अल्पेश ठाकुर का कहना है कि बाकी राज्य अगर किसानों की कर्ज माफी कर सकते हैं तो गुजरात क्यो नहीं? सरकार पर दबाव बनाने के मकसद से अल्पेश ठाकुर ने किसानों के साथ गांधीनगर कूच करने का भी ऐलान किया है.
अगर चुनावी साल में यह मुद्दा गरमाया तो सरकार के लिए तकलीफें खड़ी कर सकता है.