नेतन्याहू ने हिन्दी में किया पीएम मोदी का स्वागत, बोले- ‘स्वागत है मेरे दोस्त’
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन दिवसीय दौरे पर इजराइल पहुंच गए हैं. पीएम मोदी का स्वागत करन के लिए इजराइल के पीएम नेतन्याहू प्रोटोकॉल तोड़कर स्वागत करने पहुंचे.
किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री का यह पहला इजरायल दौरा है. भारत और इजराइल के बीच रक्षा, जल प्रबंधन, कृषि समेत कई अहम मुद्दों पर बातचीत होनी है.इजराइल पहुंचकर पहुंचकर पीएम मोदी गर्मजोशी से पीएम नेतन्याहू से गले मिले.
तेल अवीव एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि मुझे भारत के यहां आने वाले पहले प्रधानमंत्री के रूप में गर्व का अनुभव हो रहा है. उन्होंने कहा कि यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है.
साथ ही मोदी ने कहा कि आतंकवाद दोनों देशों के लिए खतरा है और इसके खिलाफ दोनों मिलकर लड़ेंगे.
एयरपोर्ट पर हुए खास कार्यक्रम में पीेएम मोदी ने अपनी बात हिब्रु भाषा में शुरू की. इसके साथ ही पीएम मोदी का स्वागत करते हुए इजराइली पीएम नेतन्याहू ने हिन्दी में कहा – 'आपका स्वागत है मेरे दोस्त'. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि 70 साल से इजराइल को भारत का इंतजार था.