सुलतानपुुर: रजिस्टार कानूनगों को रिश्वत लेना पड़ा महंगा, एंटी करप्शन टीम ने दबोचा
सुलतानपुुर। किसान से रजिस्ट्री का सौदा करना रजिस्टार कानूनगों को महंगा पड़ गया। लखनऊ से पहुंची टीम ने कानूनगों को रिश्वत लेते समय रंगे हाथ पकड़ लिया। मुकदमा दर्ज कर रिश्वतखोर कानूनगों को जेल भेज दिया गया।
कुड़वार थाना क्षेत्र के सोहगौली गांव निवासी रामभवन ने तालाब पट्टे की नीलामी में लिया था। जिसकी रजिस्ट्री करने के एवज में रजिस्टार कानूनगो राजीव सिंह किसान से 10 हजार रूपए मांग रहा था। मामला 6 हजार रूपए में तय हुआ। लेन-देन तय होने के बाद रामभवन ने इसकी सूचना एंटी करप्शन टीम लखनऊ को दिया। सोमवार को एंटी करप्शन टीम के प्रभारी सुंदर सिंह सोलंकी अपनी टीम के साथ सदर तहसील पहुंच गए। जहां पर टीम ने रजिस्टार कानूनगों को रूपया देते हुए पकड़ लिया। कानूनगों के पास से 72 हजार रूपए और भी बरामद हुए। नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने के लिए एंटी करप्शन टीम लखनऊ रवाना हो गयी। टीम प्र्रभारी सुंदर सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी कानूनगों को जेल भेजा जा रहा हैै।