Mob lynching पर राष्ट्रपति ने जताई चिंता
नई दिल्ली: देश में भीड़ द्वारा निर्दोष लोगों की हत्या के मामले पिछले कुछ महीनों से लगातार बढ़ते जा रहे हैं ,शनिवार को इसी मुद्दे पर बोलते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने लोगों को चेताया। उन्होंने कहा, “जब भीड़ का उन्माद बहुत ज्यादा, अतार्किक और अनियंत्रित हो जाए तो हमें रूककर विचार करना चाहिए कि क्या हम अपने समय के मूलभूत मूल्यों को बचाने के लिए पर्याप्त रूप से सजग हैं?” उन्होंने कहा, “मेरा विश्वास है कि नागरिकों की समझदारी और मीडिया की सजगता अंधकार और पिछड़ेपन की शक्तियों के लिए सबसे बड़े निवारक का काम कर सकती है।”
बता दें कि 29 जून को स्वघोषित गो-रक्षकों द्वारा हिंसा पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि गौ-भक्ति के नाम पर लोगों की हत्या स्वीकार नहीं की जा सकती। हालांकि मोदी के बयान वाले दिन ही झारखंड में बीफ के शक में एक शख्स की हत्या कर दी गई थी। घटना रामगढ़ जिले में हुई थी, जहां एक व्यक्ति को बीफ ले जाने के आरोप में पीट-पीटकर मार डाला गया था।