लखनऊ: 1981 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी राजीव कुमार को गुरुवार को प्रदेश का नया मुख्य सचिव बनाया गया है। उन्होंने चार्ज भी संभाल लिया। अपना कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता ही उनकी शीर्ष प्राथमिकता होगी।

उन्होंने पत्रकारों से कहा कि मेरा व्यक्तिगत अनुभव है कि जो कार्य नियमानुसार और नियमानुकूल है उसे करने में किसी भी अफसर या सरकारी कर्मी को परेशानी नहीं होनी चाहिए। लेकिन जो नियमानुकूल नहीं है उसके लिए सामने वाले को विनम्रता के साथ वास्तविक व सही बातें बताकर सॉरी बोलने मे कोई गुरेज नहीं करना चाहिए। लोग परेशानियों को जरूर समझेंगे।

उन्होने कहा प्रदेश बड़ा है चुनौतियां भी उसी हिसाब से बड़ी है लेकिन मुख्यमंत्री के नेतृत्व में टीम भावना के साथ सभी चुनौतियों का सामना करेंगे। राजनीतिक दबावों से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जनता द्वारा चुनकर भेजे गए जनप्रतिनिधियों से काफी अपेक्षाएं रहती हैं इसलिए नियमों के दायरे मे रहकर उनकी समस्याओं को दूर करना हमारी जिम्मेदारी होती है।