आजम खान ने खुद को बताया बीजेपी की ‘आइटम गर्ल’
रामपुर: इंडियन आर्मी के खिलाफ विवादित बयान देकर फंसे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान ने गुरुवार को कहा कि बीजेपी के पास उनके अलावा बात करने के लिए कुछ भी नहीं है.
आजम ने कहा, 'मैं बीजेपी के लिए आइटम गर्ल की तरह हूं. उनके पास मेरे आलावा बात करने को कुछ भी नहीं. बीजेपी ने विधानसभा चुनाव भी मुझे केंद्रित कर लड़ा.”
आजम खान ने सेना पर की गई टिप्पणी पर सफाई देते हुए कहा, उन्होंने कभी भी सेना का मनोबल नहीं तोड़ा.
आजम ने कहा, 'मैंने कभी सेना का मनोबल नहीं तोड़ा. हमने झारखंड मुक्ति मोर्चा की हथियार बंद महिलाओं के कृत्य के बारे में बयान दिया था. इसे बाद में भारतीय सेना को लेकर हमारे बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया.'
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के 100 दिन पूरे होने पर आजम खान ने राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि भले ही मुख्यमंत्री ने अपने 100 दिनों का ब्योरा देते हुए सरकार की तारीफ की है, लेकिन सच्चाई इसके बिल्कुल उलट है. उन्होंने कहा कि 100 दिनों में उत्तर प्रदेश में लूट, दुष्कर्म और हत्या सहित अन्य आपराधिक मामले बढ़े हैं.