सीएम योगी ने पेश किया सरकार के 100 दिन का लेखा जोखा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने मंगलवार (27 जून) को राज्य की भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार के 100 दिन के प्रदर्शन का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। मीडिया को संबोधित करते हुए सीएम आदित्य नाथ ने अपनी सरकार के अब तक के प्रदर्शन को “संतोषजनक” बताया। सीएम योगी आदित्य नाथ ने मीडिया से कहा, “पहले 100 दिनों सरकार द्वारा किए गए काम से हम संतुष्ट हैं।”
योगी आदित्य नाथ ने मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार हर साल 24 जनवरी को “उत्तर प्रदेश दिवस” के रूप में मनाएगी। योगी आदित्य नाथ ने कहा, “पिछे 14-15 सालों से यूपी विकास से पिछड़ गया था, जातिवाद और परिवारवाद में उलझ के।” सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि उनकी सरकार बगैर कोई भेदभाव किए समाज के सभी वर्गों के लिए काम कर रही है।योगी आदित्य नाथ ने कहा की यूपी सरकार द्वारा रोमिया स्क्वैड के गठन के बाद राज्य की महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही हैं।
राज्य की राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्य नाथ ने कहा कि उन्होंने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार से सूबे के सभी गांवों को 24 घंटे बिजली देने के लिए अतिरिक्त बिजली आपूर्ति किए जाने का मांग की है। योगी आदित्य नाथ ने कहा कि राज्य के गन्ना किसानों का 22 हजार करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया गया। सीएम आदित्य नाथ ने कहा कि राज्य सरकार पहले की तुलना में पांच गुना ज्यादा दर पर किसानों से गेंहूं खरीद रही है। सीएम आदित्य नाथ ने कहा किसानों की रक्षा करना उनकी सरकार का कर्तव्य है।
मार्च 2017 में दो-तिहाई बहुमत हासिल करने के बाद राज्य में योगी आदित्य नाथ के नेतृत्व में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी थी। योगी आदित्य नाथ ने 19 मार्च को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। उत्तर प्रदेश की कुल 403 विधान सभा सीटों में से बीजेपी गठबंधन को कुल 325 सीटो पर जीत मिली थी। वहीं अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को केवल 54 सीटें मिलीं। मायावती की बहुजन समाज पार्टी को 19 सीटें मिली थीं। सरकार के गठन के बाद ही योगी आदित्य नाथ ने कहा था कि वो सरकार के 100 दिन पूरे होने पर रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे।
सीएम के ऐलान की मुख्य बातें-
योगी ने बताया कि गत वर्ष की अपेक्षा गेहूँ क्रय केंद्र से अधिक खरीदने का काम किया है।
किसानों का कर्ज माफ कर 36000 करोड़ रुपये में 86 लाख किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।
गन्ना किसानों को 22 हजार 417 करोड़ का भुगतान
सड़को को गड्डा मुक्त करने के लिए प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
बिजली की आपूर्ती के लिए सरकार ने काफी काम किया है।
धर्मिक स्थलों में 24 घंटे बिजली देने का इंतजाम किया।
कन्या भ्रुण हत्या को रोकने के लिए मुखबिर योजना की शुरूआत की
उत्तर प्रदेश में महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण के लिए वचनबद्घ।
जेवर में अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की स्वीकृति दी गई है।
गाज़ियाबाद में मानसरोवर भवन निर्माण की स्वीकृति दी गई है।
एन्टी भू माफिया का गठन किया गया है। एंटीरोमियो का गठन किया गया है।
स्मार्ट सिटी के तहत लखनऊ सहित कई शहरों को शामिल किया जा रहा है।
166 मॉडर्न स्कूल स्थापित किये जा रहे हैं।
बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण किया जा रहा है।
पूर्ववर्ती सरकारों के भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा है उसे समाप्त किया जायेगा।