सुलतानपुर: एसी बस का लगेज बाक्स खुलने से मचा कहर, एक की मौत दर्जन भर घायल
सुलतानपुर। अनुबंधित एसी बस का लगेज बाक्स खुलने के बाद ऐसा कहर बरसा कि
इसकी चपेट में आने से किशोर की मौत हो गयी। चार किलोमीटर तक करीब दर्जन
भर राहगीर चपेट में आकर गम्भीर रूप से जख्मी हो गए। हालाकि इस मामले में
शासन ने चारबाग के एआरएम को निलम्बित कर दिया है। जबकि चालक और कंडक्टर
के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी चल रही है।
सोमवार की अपराहन लखनऊ से आजमगढ़ जा रही आलमबाग डिपो की अनुबंधित बस
गोसाईगंज थाना क्षेत्र में पहुंची थी। तभी नए उघड़पुर चैराहे के पास उसका
बगल की साइड में लगा लगेज बाक्स का ढक्कन खुल गया। उसके बाद ढक्कन की
चपेट में आने से बाइक सवार उपेन्द्र सिंह पुत्र पारसनाथ उनकी पत्नी अमिता
सिंह तीन वर्षीय पुत्र निशांत सिंह निवासी खेतापुर सूरापुर थाना सरपतहा
जिला जौनपुर को घायल हो गए। इसके बाद कालीबहार निवासी सोभनाथ की पुत्री
अर्चना चपेट में आकर घायल हुई। थोड़ी दूरी पर आगे सीतापति निवासी अमरावती
पुत्री गिराजाशंकर दूबे पड़रीपट्टी प्रतापगढ़, अंकित पुत्र रामजनम दूबे,
निर्मल वर्मा पुत्र गंगाराम वर्मा निवासी महादेवपुर, आलम हुसैन निवासी
चांदा, रामसजीवन व उनकी पत्नी रेखा निवासी उपाध्यायपुर, चंद्रावती पत्नी
राधेश्याम निवासी शाहगंज चैराहा चपेट में आकर घायल हो गए। बस का तांडव
देख ग्रामीणों ने उसका पीछा किया और आगे जाकर आयुपुर चैराहे के पास जाकर
उसे रोक लिया। ग्रामीणों ने चालक को उतार कर जमकर धुनाई की। हालकि इस बीच
पुलिस पहुंच गयी। बस और चालक को हिरासत में लेकर थाने लायी। उधर घायलों
को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। इस दौरान घायल वीरेन्द्र की मौत
हो गयी। जबकि घायल उपेन्द्र सिंह, अमिता सिंह, अंकित, निर्मल वर्मा की
हालत नाजुक होते देख चिकित्सको ने उन्हे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। पता
चला है कि इस मामले में शासन ने एआरएम को निलम्बित कर दिया है। चालक और
कनडक्टर के खिलाफ कार्यवाही की तैयारी चल रही है।