सत्तिंदर सरताज ने हिमाचल ओलंपिक्स को सुरमय बनाया
हिमाचल ओलंपिक्स के दूसरे दिन को और भी रोमाचित बनाते हुए पंजाब के सुप्रसिद्ध कलाकार सत्तिंदर सरताज ने अपनी मधुर आवाज से प्रतिभागियों और श्रोताओं को मंत्र्मुघ्ध कर दिया| सतिंदर सरताज, जो की खुद युवाओं के लिए प्रेरणा के स्त्रोत हैं, ने इन खेल प्रतियोगिताओं को युवाओं को अपनी उर्जा को सही दिशा में लगाने की प्रेरणा देते हैं| सरताज के गाने युवाओं को हमेशा अच्छे कार्य करने और जीवन को सही मकसद प्राप्त करने के लिए लक्षित करने के लिए होते हैं| पंजाबी कलाकार ने एक के बाद एक कई बेहतरीन और नायाब गीत गा कर दुनिया भर में अपनी पहचान बना कर वाहवाही पाई है|
पंजाबीसुपारस्टारने “साईं, रौला, यामाहा” आदि कई सुपरहिट प्रस्तुतियां पेशकर उपस्थित श्रोताओं को थिरकने पर मजबूर कर दिया| वह शीघ्र ही “ द ब्लैक प्रिंस”से होलीवुड फिल्मों में अपनी ताल ठोकने जा रहे हैं| अपने विचार व्यक्त करते हुए सरताज सत्तिंदर ने कहा की वह हिमाचल ओलंपिक्स में परफोर्म कर खुद को बड़ा ही खुश और उत्साहित महसूस कर रहे हैं| मुझे लगता है की अनुराग ठाकुर ने यह मंच उपलब्ध करवा कर युवाओं की छुपी हुई प्रतिभाओं को निखार कर उनके अच्छे भविष्य को सुनिश्चित करने की दिशा में बहुत ही अच्छा कार्य किया है| सरताज ने बताया की अनुराग ठाकुर के बुलावे पर वह इंगलैंड से अपना कार्यक्रम बीच में ही छोड़ कर य्हमिरपुर आये हैं और इसके बाद वह लन्दन जा रहेहैं|