राष्ट्रपति चुनाव: साबरमती आश्रम से चुनावी अभियान शुरू करेंगी मीरा कुमार
नई दिल्ली: विपक्ष की राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार मीरा कुमार ने मंगलवार को दिल्ली के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि मैं साबरमती आश्रम जाऊंगी और वहां से अपना चुनावी अभियान शुरू करूंगी।
जेडीयू के रामनाथ कोविंद को समर्थन देने पर मीरा कुमार ने कहा कि राजनीति में ऐसी बातें होती रहती हैं। मुझे क्या करना है इसका फैसला सही समय पर लूंगी। उन्होंने कहा कि जाति को गठरी में बांधकर बहुत नीचे जमीन में गाड़ देना चाहिए। मैंने निर्वाचन मंडल के सभी लोगों को पत्र लिखकर उनका समर्थन मांगा है।
उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति चुनाव को दलित बनाम दलित प्रतियोगिता के रूप में देखा जा रहा है। ऐसी व्यवस्था को खत्म करना होगा। सुषमा स्वराज के कुछ दिनों पहले किए गए ट्वीट पर जवाब देते हुए मीरा कुमार ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष रहने के दौरान सभी सांसदों ने मेरे कार्यशैली की तारीफ की थी। मेरे ऊपर कोई भी आरोप नहीं लगा है कि मैं पक्षपाती हूं।