फखरज़मां के आने से पाकिस्तान का बदला भाग्य
लंदन: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से 124 रनों की विशाल हार के बाद पाकिस्तान की टीम में बतौर ओपनर फखर जमा के रूप में एक नया चेहरा सामने आया और वह पाकिस्तान टीम के लिए नया जोश, नयी सोच और नया उत्साह और भाग्य का साथ लेकर आया | फखर जमा ने अज़हर अली साथ टीम को ज़ोरदार शुरुआत दी जिसके कारण पाकिस्तान ने वह कारनामा कर दिखाया जो पिछले आठ वर्षों नहीं कर पाया था , ICC मुकाबलों में भारत को हारने का कारनामा |
फखर जमान ने करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 106 गेंदो में कुल 114 रन बनाए जिसमें 12 चौके और 3 छक्के जड़े। फखर करियर का चौथा वनडे खेल रहे हैं जबकि भारत के खिलाफ पहला।
आपको बता दें कि फखर से पहले टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन ने भी इस चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार तीन मैचों में 50 रन या इससे अधिक के स्कोर किए हैं। बांग्लादेश के खिलाफ मैच में शिखर ने 46 रन, दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 78, श्रीलंका के खिलाफ 125 और पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मैच में 68 रन की पारी खेली थी। हालांकि धवन ने श्रीलंका के खिलाफ जिस मैच में शतक लगाया था, उसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था।