मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई का छापा
:नई दिल्ली: दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापा मारा है. बताया जा रहा है कि ये छापेमारी टॉक टू एके कार्यक्रम में हुई घपलेबाजी को लेकर उनके घर छापेमारी हुई है.
दरअसल मामला ये है कि जब पांच राज्यों में चुनाव थे तो उस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने जनता से बात करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से एक कार्यक्रम चलाया था. वो कार्यक्रम था टॉक 2 एके. शिकायत दर्ज कराई गई थी कि इस कार्यक्रम के लिए दिल्ली सरकार ने सरकारी पैसे का इस्तेमाल किया है. जब ये मामला दिल्ली के उपराज्यपाल के पास गया था तो उन्होंने इसकी जांच सीबीआई को सौंपी थी. आज इसी मामले को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की है.
फिलहाल सीबीआई के अधिकारी मनीष के मथुरा रोड स्थित सरकारी आवास AB 17 पर मौजूद हैं और कागजात खंगाल रहे हैं.
हालांकि इस मामले में सीबीआई का कहना है कि मनीष सिसोदिया के घर न तो किसी तरह की छापेमारी की गई है और न ही सर्च किया गया है. सीबीआई सिर्फ उनके घर जारी मामलों की जांच से संबंधित उनका पक्ष और स्पष्टीकरण लेने पहुंची है.