पाकिस्तान को सेमीफाइनल में बाहरी लोगों ने दिलाई जीत: आमिर सोहेल
नई दिल्ली: क्या पाकिस्तानी क्रिकेट टीम मैच फिक्सिंग के सहारे इंग्लैंड के खिलाफ जीत हासिल कर चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में पहुंची है| पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेट आमिर सोहेल के इस बारे में इशारों-इशारों में दिए गए बयान के बाद इस बारे में अटकलें शुरू हो गई हैं. हालांकि सोहेल ने अपने बयान में फिक्सिंग को लेकर सीधे तौर तो कुछ नहीं कहा लेकिन एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से की गई बातचीत में उन्होंने यह जरूर कहा कि टीम के कप्तान सरफराज अहमद को ज्यादा इतराने की जरूरत नहीं है. उन्होंने यह कहकर कि 'किसी और ने मैच जीतने में मदद की है' लोगों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया.
न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए सोहेल ने कहा, पाकिस्तानी टीम और उसके कप्तान सरफराज अहमद को इस तरह खुशी नहीं मनानी चाहिए. यह टीम बाहरी कारणों से मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है, अपने खेल से नहीं.' बाहरी कारणों में उनका इशारा मैच फिक्सिंग की तरफ है या कुछ और, यह उन्होंने स्पष्ट नहीं किया. पाकिस्तान टीम के कप्तान और ओपनर रहे आमिर सोहेल ने कहा, 'सरफराज को यह बताने की जरूरत है कि आपने कुछ महान काम नहीं किया है. किसी और ने मैच जीतने में आपकी मदद की है. इसलिए आपके पास खुश होने का कोई कारण नहीं है. उन्होंने कहा कि आप अगर पूछोगे, तो मैं कहूंगा फैन्स की दुआओं और ऊपर वाले की मेहरबानी से हम यह मैच जीते हैं.