CT: बांग्लादेश को रौंद फाइनल में पहुंचा भारत
लंदन: बर्मिंघम: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, 2017 का दूसरा सेमीफाइनल एजबेस्टन के बर्मिंघम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया. डिफेंडिंग चैंपियन टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 9 विकेट से पराजित करते हुए फाइनल में प्रवेश करके एक बार फिर चैंपियन बनने की उम्मीदें जगा दी हैं. अब फाइनल में उसका मुकाबला 18 जून को भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे से ओवल में धुर विरोधी पाकिस्तान से होगा. जब भी यह दोनों देश क्रिकेट के मैदान पर होते हैं, तो उनके फैन्स अपनी टीम को हारते हुए देखना पसंद नहीं करते हैं. जाहिर है ऐसे में फाइनल मुकाबला अपार रोमांच से भरपूर होगा. फिलहाल बात दूसरे सेमीफाइनल की करते हैं, जिसमें टीम इंडिया ने बांग्लादेश की ओर से रखे गए 265 रनों के लक्ष्य को एक विकेट खोकर 40.1 ओवर में ही हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने नाबाद शतक (123 रन, 129 गेंद, 15 चौके, 1 छक्का) लगाया, तो कप्तान विराट कोहली 96 रन (78 गेंद, 13 चौके) पर नाबाद रहे. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 178 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. शिखर धवन ने तेजी से रन जुटाते हुए 34 गेंदों में 46 रन (7 चौके, 1 छक्का) ठोके और रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 87 रन की साझेदारी की.
बांग्लादेश ने 36 रन तक में दो विकेट खोने के बाद अच्छी भरपाई कर ली थी. ओपनर तमीम इकबाल ने तीसरे विकेट के लिए मुसफिकुर रहीम के साथ 123 रन जोड़ते हुए काफी मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया था, लेकिन 159 रन के स्कोर पर तमीम के आउट होते ही पारी लड़खड़ा गई. तमीम अहमद ने 70 रन (82 गेंद, 7 चौके, 1 छक्का) ठोके. उन्होंने 62 गेंदों में फिफ्टी बनाई. तमीम तो 16 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड होने के बावजूद इसलिए बच गए थे, क्योकि हार्दिक पांड्या ने नोबॉल कर दी. मुशफिकुर रहीम ने 61 रन (85 गेंद, 4 चौके) बनाए. इसके बाद छठे विकेट के लिए मोसादेक हुसैन और महमुदुल्लाह ने 34 रन जोड़े. महमुदुल्लाह ने 21 रन (25 गेंद) बनाए. उनको अश्विन ने चार रन पर कैच छोड़ते हुए जीवनदान भी दिया. 40वें ओवर में अश्विन की गेंदों पर नौ रन बने, जिसमें पांच रन पेनल्टी के रहे, क्योंकि धोनी का एक दस्ताना नीचे पड़ा हुआ था और थ्रो उस पर जाकर लग गया. जबकि आठवें विकेट के लिए मशरफे मुर्तजा (30) ने तस्किन अहमद (11) के साथ 35 रनों की नाबाद साझेदारी करते हुए टीम को सम्मानजनक स्कोर 264/7 तक पहुंचाया. भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट झटके, जबकि रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला.