एक अपील पर तोड़ दिया शिवराज चौहान ने उपवास
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में किसानों के आंदोलन को शांत करने के लिए उपवास पर बैठे मुख्यमंत्री शिवरा सिंह चौहान ने नारियल का पानी पीकर उपवास समाप्त कर दिया है. बीजेपी नेता कैलाश जोशी ने उन्हें नारियल का पानी पिलाया. उन्होंने कहा कि वह किसानों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि एमएसपी से कम पर किसान से खरीदारी करना अपराध के समान है. इससे पहले, आज सुबह उनका मेडिकल चेकअप हुआ. शिवराज शनिवार की सुबह 11 बजे से अनिश्चितकालीन उपवास पर बैठे हैं. उपवास पर बैठने के बाद उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश में हालात नहीं सुधरते हैं तब तक उनका उपवास जारी रहेगा, सिर्फ़ पानी पीएंगे.
गौरतलब है कि चौहान ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साए में प्रदेश में शांति बहाली के लिए अपना अनिश्चितकालीन उपवास शनिवार को शुरू किया था . जिस मंच पर वह उपवास के लिए बैठे, उस पर गांधीजी की एक बड़ी तस्वीर लगी हुई थी. चौहान के उपवास स्थल पर पहुंचने से ठीक पहले मंच पर महात्मा गांधी की तस्वीर रखी गई. उपवास शुरू करने से पहले चौहान को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कैलाश जोशी ने तिलक लगाकर विधिवत उपवास पर बैठाया. उसके बाद, चौहान सत्य एवं अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी की तस्वीर के पास में ही बैठ गये और अपना अनिश्चितकालीन उपवास शुरू किया.