पन्नी खाने से हुई थी गाय की मौत, कोतवाली पुलिस की सक्रियता से टला था बवाल
सुलतानपुर। गाय की कथित पिटाई मामले में नया मोड़ आ गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पिटाई से नही बल्कि पन्नी खाने से गाय के मौत की पुष्टि हुई है। नगर कोतवाली पुलिस की सक्रियता से घटना वाले दिन साम्प्रदायिक विवाद होने से बच गया था।
शहर के खैराबाद मोहल्ला निवासी बलराम अग्रहरि के गाय की बीते शुक्रवार की सुबह मौत हो गयी थी। बलराम का आरोप था कि सभासद अब्दुल समद के बेटे खालिद उर्फ पप्पू ने लाठी से उसकी गाय की पिटाई कर दी थी। जिससे उसकी मौत हो गयी थी। मृत गाय इन दिनों बच्चा देने की कगार पर थी। गाय की कथित हत्या की खबर पर मोहल्ले में आक्रोश कायम हो गया था। हिंदू संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए थे। मौके पर नगर कोतवाल चंद्रशेखर सिंह पहुंच गए थे और मामले को काबू में कर लिया था। उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गाय के मौत की पुष्टि पन्नी खाने से हुई है। नगर कोतवाल ने बताया कि रिपोर्ट में पिटाई से गाय के मौत की पुष्टि नही हुई है।