चार देशों ने कतर से नाता तोडा
'आतंक' का साथ देने का आरोप
नई दिल्ली: सऊदी अरब समेत चार देशों ने गल्फ अरब स्टेट कतर के साथ अपने डिप्लोमैटिक रिश्ते तोड़ दिए हैं. सऊदी अरब ने कतर के साथ हर तरह के समुद्री और हवाई रिश्तों को भी तोड़ दिया है. कतर ने तुरंत कोई टिप्पणी नहीं की है.
सऊदी अरब के अलावा तीन और देश मिस्र, बहरीन और संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने क़तर से सभी तरह के कूटनीतिक रिश्ते तोड़ लिए हैं. चार देशों के इस कदम के बाद क्रूड ऑइल की कीमतों में उछाल आ गया है.
सऊदी अरब की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया है कि देश के साम्राज्य को बचाने के लिए ये कदम उठाया गया है.
बहरीन के विदेश मंत्रालय ने कहा कि वह कतर की राजधानी दोहा से 48 घंटे के अंदर अपने राजनयिक मिशन को वापस बुला रहा है और इसी अवधि में कतर के सभी राजनयिकों को बहरीन छोड़ देना चाहिए.
मंत्रालय ने बयान में कहा, कतर के सभी नागरिक दो हफ्तों में बहरीन छोड़ दें और दोनों के बीच हवाई और समुद्री यातायात बाधित रहेगा.