मशहूर शायर मुनव्वर राना आईसीयू में भर्ती
लखनऊ: मशहूर शायर और जाने-माने कवि मुनव्वर राना की तबियत बिगड़ने के बाद लखनऊ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एएनआई के मुताबिक मुनव्वर राना को हार्ट अटैक के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक राना को सीने में दर्द की शिकायत होने के बाद एडमिट किया गया था। पीजीआई के मुताबिक उन्हें कल रात को भर्ती कराया गया था। जानकारी के मुताबिक डॉक्टर उनके स्वास्थ्य पर बराबर नजर बनाए हुए हैं। राना के परिवार वालों का कहना है कि उनके फेफड़े में संक्रमण हो गया था। राना के बीमार होने की पुष्टि कुमार विश्वास ने ट्वीट करके की।
साल 2015 में मुनव्वर राना साहित्य अकादमी पुरस्कार और एक उसके साथ मिलने वाला कैश ईनाम 1 लाख रुपए वापस लौटाने के कारण चर्चा में आए थे। एक टीवी डिबेट कार्यक्रम के दौरान मुनव्वर राना ने सम्मान वापस कर दिया था और साथ ही कहा था कि वह सरकार से दोबारा कभी कोई भी अवार्ड नहीं लेंगे। साल 2014 में अपनी किताब ‘शाहदबा’ के लिए राना को साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया गया था। राना ने कहा था कि देश में चल रहे हालातों को देखते हुए उन्होंने पुरस्कार वापसी का फैसला किया है।