चैंपियंस ट्रॉफी: आमला, ताहिर बने साउथ अफ्रीका के हीरो
लंदन: हाशिम अमला की शतकीय पारी और लेग ब्रेक बॉलर इमरान ताहिर के चार विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने आज यहां चैंपियंस ट्रॉफी के मुकाबले में श्रीलंका को 96 रन से हरा दिया. श्रीलंका टीम के कप्तान उपुल थरंगा के आमंत्रण पर पहले बल्लेबाजी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने हाशिम अमला के 103 और फाफ डुप्लेसिस के 75 रन की मदद से 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 299 रन बनाए. मैच में जीत के लिए श्रीलंका के सामने 300 रन का लक्ष्य था. इस एशियाई टीम ने पारी की शुरुआत भी अच्छी की. डिकवेला और उपुल थरंगा ने पहले विकेट के लिए आठ ओवर में 60 रन जोड़ दिए थे, लेकिन इसके बाद विकेट नियमित अंतराल में गिरते रहे. कप्तान उपुल थरंगा ने 57 और कुसल परेरा ने नाबाद 44 रन बनाकर संघर्ष का प्रयास किया लेकिन 41.3 ओवर में पूरी टीम 203 रन बनाकर ढेर हुई. श्रीलंका की पारी का ढहाई में इमरान ताहिर ने अहम भूमिका निभाई जिन्होंने अहम मौकों पर विकेट हासिल किए. आखिरी विकेट नुवान प्रदीप (5)के रूप में गिरा. इमरान ताहिर को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया.