PCB का पलटवार: अफगानिस्तान की टी-20 लीग के लिए पाक खिलाडियों को नहीं देगा NOC
इस्लामाबाद : पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अपने खिलाड़ियों को अफगानिस्तान की घरेलू ट्वेंटी20 लीग में भाग लेने से रोक दिया है. कामरान अकमल, उमर अकमल और बाबर आजम उन पाकिस्तानी खिलाड़ियों में शामिल हैं जिनसे फ्रेंचाइजी ने 18 जुलाई से काबुल में शुरू होने वाली शपागीजा क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिये अनुबंधित किया था.
लेकिन पीसीबी ने शुक्रवार को बयान में कहा कि किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी या कोचों को अफगानिस्तान में लीग के लिये जरूरी अनापत्ति पत्र जारी नहीं किया जायेगा.
पीसीबी ने कहा,‘कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी या अधिकारी इस लीग में नहीं खेल सकता.’काबुल में बुधवार को हुए बम धमाके के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पीसीबी के बीच संबंध तनावपूर्ण बन गये हैं जिसमें 90 लोगों की मौत हो गयी थी.
अफगान बोर्ड ने पाकिस्तान के खिलाफ दो ट्वेंटी20 मैचों को रद्द कर दिया था जो जुलाई और अगस्त में खेले जाने थे.