वाशिंगटन: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद से पाकिस्तान नागरिकों के लिए अमेरिकी वीजा मिलने में आश्चर्यजनक रूप से कमी आई है। आंकड़ों के अनुसार पाकिस्तान नागरिकों को वीजा मिलने में चालीस फीसदी तक कमी आई है। ऐसा तब है जब अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप द्वारा मुस्लिम देशों पर लगाए गए प्रतिबंध में पाकिस्तान का नाम नहीं था। वहीं गैर अप्रवासी भारतीयों को अमेरिकी वीजा मिलने के मामले में 28 फीसदी तक की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। ये आंकड़ें इस साल मार्च अप्रैल के हैं जिनकी तुलना 2016 के मार्च अप्रैल से की गई है। हाल में जारी किए गए ये आधिकारिक आंकड़े हैं। आंकड़ों के अनुसार गैर अप्रवासी पाकिस्तान को अमेरिकी वीजा दिए जाने के मामले में 40 फीसदी तक की कमी आई है। ये आंकड़े भी इस साल अप्रैल मार्च के हैं। एक पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट में अमेरिकी स्टेट डिपार्टमेंट द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के हवाले से ये बात कही है। ट्रंप प्रशासन की रिपोर्ट के अनुसार इस साल अप्रैल में 3,925 पाकिस्तानी नागरिकों को गैर अप्रवासी वीजा जारी किया जबकि अप्रैल में 3,973 लोगों को वीजा जारी किया गया। वहीं ओबामा प्रशासन के कार्यकाल के दौरान साल 2016 में 78,637 पाकिस्तानी नागरिकों को गैर अप्रवासी वीजा जारी किया गया था। जिनका औसत 6,553 प्रति माह बैठता है। ऐसे में ये आंकड़े इस साल 40 फीसदी तक कम बैठते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि इस साल मार्च से पहले यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने मासिक आंकडें जारी नहीं किए थे सिर्फ वार्षिक आंकड़े ही उपस्थित थे। जारी की गई रिपोर्ट की तुलना पिछले साल के आंकड़ों से की गई है जिससे ये आंकड़े सामने आए हैं। वहीं साल 2015 के आंकड़ों के अनुसार हर महीने औसतन 6,179 पाकिस्तानी नागरिकों को गैर अप्रवासी वीजा जारी किया गया था। जबकि कुल 74,150 पाकिस्तानी नागरिकों को साल 2015 में गैर अप्रवासी वीजा जारी किया गया था। ये जानकारी यूएस स्टेट डिपार्टमेंट के प्रवक्ता ने न्यूज इंटरनेशनल को दी है। हालांकि पाकिस्तान नागरिकों द्वारा अमेरिकी वीजा हासिल करने की मांग हर घटती बढ़ती रहती है। आंकड़े स्थानीय और अंतर्राष्ट्रीय कारणों से खासे प्रभावित होते हैं। आंकड़ों के अनुसार सर्दियों और छुट्टियों को मौसम में पाकिस्तानी नागरिक ज्याादा अमेरिकी वीजा की मांग करते हैं।