डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लघु सिंचाई के अधिवेशन में उठा पुनर्गठन का मुद्दा
मांगों के निस्तारण के लिए संघ आन्दोलन को तैयारः सुभाष श्रीवास्तव
लखनऊ। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लघु सिंचाई विभाग का 20 वें अधिवेशन आज संघ रत्न और संस्थापक इं. महेश मणि तिवारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लोक निर्माण विभाग के प्रेक्षागृह में अधिवेशन के पहले और आतंरिक सत्र को सम्बोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष इं. सुभाष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि लघु सिंचाई विभाग की बढ़ती जिम्मेदारियों के आधार पर उसके संसाधनों को भी बढ़ाने की जरूरत हैं। वर्तमान समय में कई जनपद अधिशासी अभियंता विहीन है, भूजल उपलब्धता के बदलते परिवेश में क्षेत्र विशिष्ट की आवश्यकताओं के लिए परियोकजना की संरचना, क्रियान्वयन एवं अनुश्रवण करने के लिए तथा विभिन्न स्तरों पर पदोन्नति के अवसरों में वृद्धि कर अन्य विभागों की भाॅति पदोन्नति के अवसर उपलब्ध कराने के लिए अभियंत्रण संवर्ग तथा संगठनात्मक ढाॅचे का पुनर्गठन अतिआश्यक हैं। उन्होंने कहा कि तलाबों की खुदाई एवं जीर्णोद्वार का काम सभी विकास खण्डो में कराया जाए। इस दौरान उन्होंने जूनियर इंजीनियर्स को खाद्यान्न वितरण, फोटोग्राफी, माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षाओं, मतदाता सूची पुनरीक्षण, जनगणणा, सफाई कार्मिकों का पर्यवेक्षण आदि कार्यो से मुक्त रखे जाने की वकालत की।
अधिवेशन का संयालन करते हुए महामंत्री इं. उदयभान मल्ल ने अपने पिछले कार्यकाल के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे डिप्लोमा इंजीनियर्स फिलहाल कई समस्याओं से ग्रस्त है। हम 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार के सामने जा रहे है। जरूरत पड़ने पर हम आन्दोलन की घोषणा भी कर सकते है। इस दौरान जनपदीय पदाधिकारियों ने अपने अपने जनपद एवं मुख्यालय स्तर पर विस्तृत लेखा जोखा प्रस्तुत करने के साथ अपने विचार रखें। इस दौरान संघ के अध्यक्ष इं. सुभाष चन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि 30 मई को अधिवेशन के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री लघु सिंचाई, भूगर्भ जल विकास, पशुधन एवं मत्स्य प्रो. एस.पी. सिंह बघेल और अति विशिष्ट अतिथि आईएसएस मोनिक एस गर्ग होगी। अधिवेशन के पहले दिन संघ के संरक्ष आर.पी. मिश्रा, इं. वी.वी. सिंह सहित इं. विपिन त्याॅगी ने सम्बोधित किया।