लखनऊ के 38 तैराक पेश करेंगे चुनौती
राज्य जूनियर तैराकी चैंपियनशिप मेरठ में 27 से
लखनऊ। मेरठ में 27 मई से शुरू हो रही तीन दिवसीय राज्य जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में लखनऊ से तालुक रखने वाले 38 तैराक चुनौती पेश करेंगे। इसमें 29 सदस्यीय टीम लखनऊ मण्डल की है। वहीं नौ तैराक लखनऊ हॉस्टल के हैं। टीम गुरुवार को मेरठ के लिए रवाना होगी।
हॉस्टल टीम के कोच आनंद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि लखनऊ की टीम ने खासी मेहनत की है। तैराक उम्दा प्रदर्शन करेंगे। इस प्रतियोगिता का इस लिए महत्व ज्यादा है कि इसमें प्रदर्शन के आधार पर तैराकों का चयन राष्ट्रीय चैंपियनशिप में हिस्सा लेने वाली राज्य की टीम में किया जाएगा।
लखनऊ मण्डल की टीम :
ग्रुप-1 बालक : मो. अनस, यश गुप्ता, आदित्या पालीवाल, शैलेश कुंवर, दक्ष, समित कपूर, सक्षम, मिहिर। ग्रुप-2 बालक : अन्वय मिश्र, कुश वर्मा, तुषार राय, सचिन यादव, अभिकर्ष विश्वकर्मा, अमन कठेरिया। बालिका ग्रुप-1 : अकीक्षा, ट्विंकल अग्रवाल, भव्या सिंह, अरात्रीका नैथानी, ईशिता भार्गव, वंदिता शुक्ला। बालिका ग्रुप-2 : प्रियंका लाल, दिव्या चौधरी, कृति, विदुषी सनवाल, उजेशा, समृद्धि श्रीवास्तव, लावण्या बाजपेयी व जाहिदा उस्मानी।
लखनऊ हॉस्टल :
संदीप चौहान, अनुभव खोखर, अवध नरेश यादव, नितिश शर्मा, जगदम्बा निषाद, प्रदीप निषाद, अविनास शर्मा, मुकेश कनौजिया व कमलेश चौहान।
कोच : आनंद कुमार श्रीवास्तव।