जयसिंहपुर-सुलतानपुर। अज्ञात कारणों से छप्पर सहित आवासीय घर में लगी आग
ने देखते ही देखते बिकराल रूप धारण कर लिया। ग्रामीणों के अथक प्रयास से
आग पर काबू पाया गया। हालाकि तब तक तीन मवेषियों की मौत होने के साथ 14
घरांे में लाखों रूपए की गृहस्थी जलकर खाक हो गयी। सूचना के घंटो बाद
अग्निषमन टीम के मौके पर पहुंचने पर आक्रोषित ग्रामीणों ने पथराव किया।

घटना जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के पीढ़ी, केवटहिया गांव की है। जहां
गांव निवासी सरजूदीन के आवासीय छप्पर शुदा घर में मंगलवार की रात साढ़े 8
बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी देखते ही देखते आग ने बिकराल रूप धारण कर
लिया हल्ला गुहार पर पहुंचे ग्रामीणो ने इसकी जानकारी अग्निशमन दस्ते,
विभागीय अधिकारियो, पुलिस सहित जनप्रतिनिधियो को देते हुए आग बुझाने के
प्रयास में जुट गए बढ़ती आग की लपटो ने देखते ही देखते अगल बगल के घरो को
अपने आगोश में ले लिया। आग की चपेट में आने से गांव के राम मूर्ति,
राधेश्याम, रामचरन, राम अवतार, राम गुलाम, माधवलाल, जगनरायन, राम अजोर,
रामलाल, रामजग, रामलौट, उदयराज, राम सूरत के आवासीय छप्पर व खपरैल शुदा
घर जलकर राख हो गए जिससे इन घरो में रखी गयी लाखो रूपये के गृहस्थी के
सामान, आभूषण, अन्य दैनिक उपयोगी सामान जलकर राख हो गए वही गांव के
राममूर्ति की पशुशाला में बंधे तीन मवेशियों की झुलसकर मौत हो गयी। गांव
के ही रामलाल के घर में रखी सात हजार रुपये की नकदी, घर में रखी साइकिल
सहित गृहस्थी के सभी सामान जलकर राख हो गए। ग्रामीणों के घण्टो मशक्कत के
बाद आग पर काबू पाया गया। सूचना के घण्टो बाद भी अग्निशमन दस्ते,
राजस्वकर्मियो व पुलिस के न पहुंचने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए बुधवार की
सुबह गांव पहुंचे हलका लेखपाल राम प्रकाश ने आग से हुए नुकसान का आकलन
करते हुए पीड़ित परिवारो को शासन स्तर से अहेतुक सहायता दिलाये जाने का
आश्वासन दिया।

अग्निशमन व पुलिसकर्मियो के घण्टो बाद पहुंचने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने किया पथराव

गांव में लगी भीषण आग की ग्रामीणों द्वारा कई बार सूचना के घण्टो बाद
अग्निशमन वाहन और पुलिस की डायल सौ के वाहन पर आक्रोशित ग्रामीण पथराव
करने लगे। जिससे मौके की स्थित को भाँपते हुए अग्निशमनकर्मियो व् डायल सौ
की पुलिस टीम को मय वाहन वहाँ से भागने पर मजबूर होना पड़ा। ग्रामीणों के
आक्रोश को देखते हुए उपजिलाधिकारी अमृतलाल बिंद ने क्षेत्राधिकारी
जयसिंहपुर को सूचना देते हुए कई थानो की फोर्स की मदद् ली सूचना पर
पहुंचे जिला पंचायत सदस्य धर्मेन्द्र सिंह ने उपजिलाधिकारी के साथ घटना
स्थल पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझा बुझाकर शांत कराया और सभी पीड़ित
परिवारो को हरसम्भव मदद दिलाये जाने का आश्वासन दिया। उसके बाद अग्निशमन
कर्मियो ने आग बुझाने के कार्य में जुट गए और एसडीएम अमृतलाल बिंद व्
क्षेत्राधिकारी धर्मेन्द्र सचान ने आग से हुए नुकसान का आकलन करते हुए
पीड़ित परिवारो को शासन स्तर से अहेतुक सहायता दिलाये जाने का आश्वासन
दिया।