अभिजीत के समर्थन में सोनू निगम ने ट्विटर छोड़ा
नई दिल्ली: अभिजीत भट्टाचार्य का ट्विटर अकाउंट मंगलवार को ट्विटर ने सस्पेंड कर दिया गया और अब उनके समर्थन में उतरे सिंगर सोनू निगम ने भी अपना ट्विटर अकांउट डिलीट करने का एलान कर दिया है. दरअसल अभिजीत ने जेएनयू छात्रसंघ की नेता शेहला राशिद और लेखिका अरुंधती रॉय पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनका ट्विटर अकाउंट मंगलवार को ट्विटर इंडिया ने सस्पेंड कर दिया. ऐसे में अजान पर लिखे गए ट्वीट्स को लेकर विवादों में आए सोनू निगम ने अभिजीत के समर्थन के लिए नया तरीका अपनाया है. सोनू निगम ने 25 ट्वीट्स की एक सीरीज कर इस मुद्दे पर अभिजीत का साथ दिया और इसे एकतरफा हरकत कहते हुए अभिजीत के समर्थन में अपना ट्विटर अकाउंट डिलीट करने का एलान कर दिया है.
सोनू निगम ने बुधवार सुबह ट्वीट कर कहा, 'क्या वाकई उन्होंने अभिजीत का अकाउंट सस्पेंड कर दिया? क्यों? ऐसी हालत में इससे भी बदतर गाली-गलौच, धमकियों और कट्टरवाद के लिए 90 फीसदी ट्विटर अकाउंट बंद होने चाहिए.'
इसके बाद सोनू निगम ने एक दो नहीं बल्िक कई ट्वीट्स की लाइन लगा दी और अभिजीत भट्टाचार्य के समर्थन में उतर गए. सोनू निगम ने अपने ट्वीट्स में कहा कि अभिजीत दा की भाषा गलत हो सकती है लेकिन क्या शेहला का बीजेपी का सेक्स रैकेट से जोड़ना उसके समर्थकों को उकसाने के लिए काफी नहीं था? सोनू ने अगले ट्वीट में लिखा, 'अगर उनका अकाउंट डिलीट हो सकता है तो उनका (शेहला का) क्यों नहीं? और उन सब बेवकूफों का क्यों नहीं जो हर मौके पर मां और बहनों को गालियां देते हैं.' सोनू निगम ने लिखा, ' एक महिला गौतम गंभीर की फोटो आर्मी जीप के आगे लगा कर दिखा सकती है और परेश रावल को यही किसी और के साथ करने के लिए कहने पर आलोचना झेलनी पड़ रही है.'