फुटबॉलर मेसी को 21 महीने जेल, सुप्रीम कोर्ट से नहीं मिली राहत
मशहूर फुटबॉलर लियोनल मेसी को स्पेन के सुप्रीम कोर्ट ने 21 महीने जेल की सजा की पुष्टि की है। 6 जुलाई, 2016 को स्पेन की एक अदालत ने मेसी को 21 महीने की जेल की सजा सुनाई थी। तब उन पर करीब 15 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया गया था। कोर्ट ने मैसी के पिता को भी 21 महीने की सजा सुनाई थी। मैसी के पिता पर 11.21 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया था। हालांकि इसकी संभावना कम ही है कि मेसी या उनके पिता को जेल में समय बिताना पड़ेगा क्योंकि स्पेनिश कानून के तहत दो साल से कम की सजा प्रोबेशन में काटी जा सकती है।
इसी साल 29 मार्च को, फीफा ने बार्सिलोना के स्टार लियोनेल मेसी को सहायक रेफरी को अपशब्द कहने के लिये चार अंतरराष्ट्रीय मैचों से प्रतिबंधित कर दिया है। वह अर्जेंटीना के लिये अब विश्व कप क्वालीफायर के चार मैच नहीं खेल पाएंगे।