होण्डा ने एक महीने में बेचीं सीबी शाईन की 1 लाख युनिट्स
आॅटोमेटिक स्कूटर सेगमेन्ट मंे कामयाबी की नई ऊँचाईयां हासिल करने के बाद होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इण्डिया प्रा लिमिटेड ने अब 125 सीसी एक्ज़क्टिव मोटरसाइकल सेगमेन्ट में भी लीडरशिप हासिल कर ली है जो वाॅल्यूम की दृष्टि से भारत का दूसरा सबसे बड़ा मोटरसाइकल सेगमेन्ट है।
सीबी शाईनः वित्तीय वर्ष 2017-18 में नई चमक
पिछले 8 सालों से भारत का नम्बर 1 बिकने वाला 125 सीसी मोटरसाइकल ब्राण्ड- सीबी शाईन अब एकमात्र 125 सीसी मोटरसाइकल ब्राण्ड है जिसने एक ही महीने में 1 लाख युनिट्स से ज़्यादा बिक्री का ऐतिहासिक आंकड़ा पार कर लिया है।
अपनी 11वीं सालगिरह के मौके पर सीबी शाईन 51 फीसदी की शानदार वृद्धि क साथ अप्रैल 2017 में 100,824 युनिट्स के आंकड़े पर पहुंच गई है, जबकि अप्रैल 2016 में यह 66,691 युनिट्स के आंकड़े पर थी। सीबी शाईन एसपी में एएचओ अपग्रेड से युक्त भ्म्ज् ठै.प्ट होण्डा इंजिन और लो रोलिंग रेज़िस्टेन्स टायर के कारण (पेटेन्टेड टेकनोलोजी) इसकी मांग बहुत तेज़ी से बढ़ी है। इस सेगमेन्ट में सबसे ज़्यादा चमकते हुए सीबी शाईन ब्राण्ड की बिक्री 125 सीसी मोटरसाइकल सेगमेन्ट में 8 फीसदी विकास की तुलना में पांच गुना तेज़ी से बढ़ी है।
इस ज़बरदस्त विकास के साथ, सीबी शाईन ने होण्डा की लीडरशिप को और अधिक मजबूत बनाया है। सीबी शाईन ने साल दर साल 15 फीसदी मार्केट शेयर हासिल किया है और अप्रैल 2017 में मोटरसाइकल सेगमेन्ट में 54 फीसदी मार्केट शेयर के साथ मजबूती से सबसे आगे है।
होण्डा मोटरसाइकल पोर्टफोलियो के सबसे बड़े ब्राण्ड के रूप में मोटरसाइकलों की बिक्री में 55 फीसदी योगदान देने वाली सीबी शाईन की रिकाॅर्ड बिक्री के चलते होण्डा 2 व्हीलर्स इण्डिया अप्रैल 2017 मंे पहली बार भारत का नम्बर 2 मोटरसाइकल ब्राण्ड बन गया है।