येदियुरप्पा ने नहीं खाया दलित के घर बना हुआ खाना, होटल से मंगाया
नई दिल्ली: कर्नाटक बीजेपी के अध्यक्ष बीएस येदियुरप्पा एक बार फिर विवादों में फंसते दिख रहे हैं। एनएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक उन पर आरोप है कि उन्होंने एक दलित परिवार द्वारा बनाया हुआ ‘खाना’ नहीं खाया और उसकी बजाय होटल से खाना मंगवा लिया। वह इस दलित परिवार के घर खाने पर पहुंचे थे। येदियुरप्पा का नाम भ्रष्टाचार में भी आया था। येदियुरप्पा और उनके परिवार पर आरोप था कि इन लोगों ने स्टील कंपनी जेएसडब्ल्यू का फेवर किया था और इन्हें अवैध तरीके से माइनिंग लाइसेंस दिलाने में मदद की थी। साथ ही उन्होंने कथित रूप से 40 करोड़ रुपये की घूस भी ली थी। 2011 में जब ये मामला सामने आया, तब येदियुरप्पा कर्नाटक के सीएम थे। पिछले साल अक्टूबर में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने येदियुरप्पा को 40 करोड़ की घूस लेने के केस में बरी कर दिया था। कोर्ट ने उनके दो बेटे, दामाद समेत 13 लोगों को बरी कर दिया था। इस मामले में येदियुरप्पा को तीन हफ्ते तक जेल में रहना पड़ा था और अपनी सीएम की कुर्सी भी गंवानी पड़ी थी।