IAS अनुराग तिवारी की मौत मामले में CBI जांच की सिफारिश
लखनऊ: प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार ने आईएएस अनुराग तिवारी की हत्या मामले की सीबीआई से जांच कराने की बात कही है। बता दें कि लखनऊ पुलिस ने इस बारे में सिफारिश की थी। शासन के अधिकारियों ने कहा है कि जल्दी मामला सीबीआई को भेज दिया जाएगा। यह जानकारी प्रेस कांफ्रेंस के जरिए दी गई। इस दौरान डीजीपी सुलखान सिंह भी मौजूद थे। वहीं, अनुराग के भाई मयंक ने केस दर्ज कराया। लखनऊ के हजरतगंज थाने में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
इससे पहले सोमवार सुबह अनुराग तिवारी का परिवार यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने उनके आवास पहुंचा। सीएम ने मामले की जांच का आश्वासन दिया है। एसआईटी ने कर्नाटक सरकार को पत्र लिखकर अनुराग तिवारी से जुड़े कई सवालों के जवाब मांगे थे।
बता दें कि फॉरेंसिक रिपोर्ट समय से न मिल पाने से एसआईटी मौत की गुत्थी नहीं सुलझा सकी है। एसआईटी जांच की सीमा बढ़ाने के लिये डीजीपी से आग्रह करेगी। सीओ का कहना है कि विसरा रिपोर्ट आने में करीब दो हफ्ते का समय लगेगा। वहीं एसएसपी ने विधि विज्ञान प्रयोगशाला के डायरेक्टर से इस मामले की रिपोर्ट जल्दी देने को कहा है।