भागवत को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाने से शाह का इनकार
नई दिल्ली : भाजपा ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के नाम पर अभी कोई फैसला नहीं लिये जाने का दावा करते हुए कहा कि पार्टी ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत को सत्तारूढ़ गठबंधन का प्रत्याशी बनाने के शिवसेना के प्रस्ताव को खारिज कर दिया है.
राष्ट्रपति पद के लिए भाजपा नीत राजग प्रत्याशी के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक खबरिया चैनल से कहा कि इस बारे में अभी कोई निर्णय नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, ‘अगर मेरे मन में कोई नाम होगा भी तब भी इसके बारे में पहले पार्टी के भीतर चर्चा होगी.’
भाजपा अध्यक्ष ने भागवत को राष्ट्रपति प्रत्याशी बनाने के शिवसेना के प्रस्ताव को भी खारिज कर दिया और कहा कि पार्टी ने इसे खारिज कर दिया है. कश्मीर के बारे में एक सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि राज्य की स्थिति के बारे में अंश मात्र भी चिंतित होने की जरूरत नहीं है क्योंकि नरेन्द्र मोदी नीत सरकार जल्द ही स्थिति को काबू में कर लेगी.
उन्होंने कहा, ‘कश्मीर की स्थिति के बारे में जो कुछ पेश किया जा रहा है, उसमें और वास्तविकता में काफी अंतर है. समस्या केवल साढ़े तीन जिलों तक सीमित है.’