नई दिल्ली: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड, बद्रीनाथ के रास्ते पर फंसे 15000 यात्री भूस्खलन के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है और इलाके में 15000 लोगों के फंसे होने की खबर है.

उत्तराखंड में बारिश से पहले ही पहाड़ों के खिसकने का सिलसिला शुरू हो गया है. शुक्रवार को बद्रीनाथ मार्ग पर हाथी पर्वत के पास ऐसा भूस्खलन हुआ कि पहाड़ भरभराते हुए सड़क पर आ गया. इस वजह से वजह से राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह बंद हो गया है. भूस्खलन के बाद बद्रीनाथ और आसपास के इलाकों में करीब 15 हजार से ज्यादा यात्री फंस गए हैं.

कहा जा रहा है कि अब शनिवार शाम तक ही मार्ग खुल सकेगा. प्रशासन की तरफ से यात्रियों के रुकने के लिए जोशीमठ, पांडुकेश्वर और बद्रीनाथ में व्यवस्था की गई है.