मालेगांव निगम चुनाव: भाजपा ने खेला मुसलमानों पर दांव
77 में से 45 मुस्लिम उम्मीदवारों को दिया टिकट
मुंबई: महाराष्ट्र के मालेगांव में होने जा रहे निगम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अबतक का सबसे बड़ा दांव खेला है। 24 मई को होने जा रहे चुनाव में पार्टा ने अपने 77 उम्मीदवारों में से 45 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है। पार्टी ने 84 सीटों में से 77 पर अपने उम्मीदवार खड़े किए हैं। खबर के अनुसार सत्तारूढ़ भाजपा द्वारा इतनी भारी तादाद में मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया जाना देशभर में एक रिकॉर्ड हैं। वहीं कहा जा रहा है कि ये भाजपा द्वारा मुस्लिम बहुल इलाके में ऐसा करके मोदी लहर को परखेगी।
दूसरी तरफ कांग्रेस पार्टी ने मालेगांव में सबसे ज्यादा मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी का टिकट दिया है। पार्टी ने यहां से 73 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया है। एनसीपी-जनता दल (सेक्यूलर) गठबंधन ने 66 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया है। दूसरी तरफ पहली बार मालेगांव निगम चुनाव लड़ने जा रही हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तहादुल-मुस्लिमीन ने 37 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया है। वहीं शिवसेना ने 25 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया है। बता दें कि साल 2012 में मालेगांव निगम चुनाव में भाजपा ने सिर्फ 24 मुस्लिम उम्मीदवारों को पार्टी टिकट दिया था। जिनमें सभी उम्मीदवार चुनाव हार गए। वहीं 12 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई थी।