गोवा में पुराना पल टूटा, दर्जनों लोग लापता, एक शव बरामद
नई दिल्ली: दक्षिण गोवा में पैदल चलने वालों के लिए बने एक पुराने पूल के टूटने से कई लोग नदी में गिर गए. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड बचाव कार्य में जुटी है. मौके से एक शख्स का शव भी बरामद हआ है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल पर करीब 50 लोग मौजूद थे. जानकारी के मुताबिक, ये लोग खुदकुशी की कोशिश कर रही एक महिला को देखने के लिए पुल पर पहुंचे थे, तभी अचानक पुल टूट गया. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है.
इसी के साथ भारतीय नौसेना के 10 गोताखोरों को राहत कार्य में लगाया गया है. साथ ही एनडीआरएफ दल भी बचाव कार्य में जुटा है. बता दें कि शाम के तकरीबन 5:30 बजे लोग इस पुल पर इकट्ठा हुए थे, जिसके बाद ये घटना हुई.
ताजा जानकारी के अनुसार, अभी भी 30 लोग लापता बताए जा रहे हैं . अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में अधिक समय लग रहा है.