प्लेऑफ में पहुंचा हैदराबाद
कानपुर: IPL 10 का रोमांच चरम पर है. प्लेऑफ के लिए जंग रोचक हो गई है. सीजन के 53वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने कानपुर के ग्रीनपार्क स्टेडियम में गुजरात लॉयन्स को 8 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह सुरक्षित कर ली. इस जीत के साथ हैदराबाद के 17 अंक हो गए हैं. गुजरात लॉयन्स के 154 रनों के लक्ष्य को हैदराबाद ने 18.1 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया. डेविड वॉर्नर (69 रन, 52 गेंद, 9 चौके) और विजय शंकर (63 रन, 44 गेंद, 9 चौके) नाबाद लौटे. वॉर्नर ने 41 गेंदों में फिफ्टी बनाई. छह रन पर विजय का मुश्किल कैच कीपर कार्तिक से छूटा, जिसका उन्होंने पूरी फायदा उठाया. विजय ने 35 गेंदों में पहली आईपीएल फिफ्टी पूरी की. वॉर्नर ने आईपीएल सीजन में 600 रन भी पूरे कर लिए. दोनों के बीच 133 रनों की नाबाद साझेदारी हुई. पहले दो विकेट 25 रन पर खो देने के बाद वॉर्नर और विजय ने संभलकर बल्लेबाजी की और जिताकर ही लौटे. हैदराबाद की गेंदबाजी भी शानदार रही. उसकी ओर से मोहम्मद सिराज ने चार विकेट, तो राशिद खान ने तीन और भुवनेश्वर कुमार ने दो विकेट चटकाए.
गुजरात लॉयन्स की टीम पहले खेलते हुए 154 रन पर ही सिमट गई थी. एक समय गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 111 रन था, तभी ड्वेन स्मिथ लौट गए. स्मिथ ने 33 गेंदों में 54 रन (7 चौके, 2 छक्के) ठोके. उन्होंने 31 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. स्कोर में 10 रन ही जुड़े थे कि 120 के कुल योग पर गुजरात के तीन विकेट गिर गए. सबसे पहले ईशान किशन आउट हुए. उन्होंने 40 गेंदों में 61 रन (5 चौके, 4 छक्के) जड़े. किशन ने 27 गेंदों में फिफ्टी बनाई. फिर कोई भी बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई. कप्तान सुरेश रैना दो रन ही बना पाए. 120 रन पर तीन विकेट खोने के तीन रन बाद ही पांचवां विकेट (एरॉन फिंच-2 रन) भी गिर गया और गुजरात की बल्लेबाजी उबर नहीं पाई.