राज्य में ओद्यौगिक समूह के लिए तैयार किया जाएगा कुशल कार्यबल
केन्द्र ने आधुनिक उत्तरप्रदेश के निर्माण तथा ओद्यौगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए राज्य के साथ हाथ मिलाए
नई दिल्ली: केन्द्र द्वारा उत्तरप्रदेश राज्य सरकार को दिए गए विकास के वादे का पूरा करने के लिए कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) श्री राजीव प्रताप रूडी ने आज यूपी के ओद्यौगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना के साथ मुलाकात की।
दोनों मंत्रियों ने उत्तरप्रदेश में युवाओं के कौशल विकास की सम्भावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया कैसे कौशल गतिविधियों को बढ़ावा देकर राज्य में औद्यौगिक योजनाओं में तेज़ी लाई जा सकती है।
श्री महाना ने बताया कि राज्य ने क्षेत्र में तीन आद्यौगिक समूहों को सूचीबद्ध किया है, ये ओद्यौगिक समूह नोएडा, आगरा और कानपुर में हैं; जो उत्तरप्रदेश में ओद्यौगिकीकरण में तेज़ी ला सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमारे पास तैयार कार्यबल होना बहुत ज़रूरी है, जिनके पास अत्याधुनिक कौशल और तकनीकी ज्ञान हो ताकि हमारी नवगठित सरकार के मिशन को अंजाम दिया जा सके।
श्री राजीव प्रताप रूडी ने कहा, ‘‘हमने स्किल इण्डिया के तहत ऐसे कई पाठ्यक्रम पेश किए हैं जो उद्योग जगत की आवश्यकताओं के अनुसार राष्ट्रीय कौशल गुणवत्ता ढांचे (नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क) के अनुसार संरेखित हैं। हम माननीय प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना के मद्देनज़र नए उत्तरप्रदेश के निर्माण में सम्पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। हमारी यह पहल बेहतर नौकरियों की तलाश में यूपी से युवाओं के अप्रवास की समस्या को भी हल करेगी, साथ ही राज्य में ओद्यौगिक विकास को प्रोत्साहित करेगी।’’
‘‘श्री आदित्यनाथ योगी जी के मार्गदर्शन में राज्य के विकास में तेज़ी आई है, इसके लिए हम उत्तरप्रदेश सरकार को बधाई देना चाहेंगे। हमें विश्वास है कि केन्द्र एवं राज्य आपसी सहयोग से यूपी को विकास की दिशा में अग्रसर करेंगे और नए भारत के निर्माण में योगदान देंगे जिसका सपना श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देखा है।’’ उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए कहा।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय अपनी शाखा राष्ट्रीय कौशल विकास निगम के माध्यम से राज्य में कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए यूपी के निजी क्षेत्र के साथ मिलकर काम करता रहा है। अल्पकालिक कौशल विकास पाठ्यक्रमों के तहत, अब तक राज्य में 3.65 लाख विद्यार्थियों को कौशल प्रदान किया जा चुका है, जिसमें से 50 फीसदी को नौकरी भी मिल गई है।
बैठक में यूपी स्किल डेवलपमेन्ट मिशन टीम के प्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया जिन्हें केन्द्र के साथ मिलकर केन्द्रीय योजनाओं के अनुसार काम करने के लिए कहा गया, ताकि परियोजना के सभी पहलुओं पर ध्यान दिया जा सके।