नई दिल्ली: आईपीएल-10 के 51वें मैच में अजीब नजारा दिखा. मैच में मुंबई इंडियंस को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी. स्ट्राइक बल्लेबाज किरोन पोलार्ड के पास था और दूसरे छोर पर हरभजन सिंह थे.

दरअसल, वह आखिरी ओवर किंग्स इलेवन पंजाब के मोहित शर्मा फेंक रहे थे. पहली गेंद को पोलार्ड ने लॉन्ग ऑन की ओर खेला. उन्होंने तेजी से एक रन पूरा किया और हरभजन को दूसरे रन के लिए इशारा किया. लेकिन जब पोलार्ड ने देखा कि वह दूसरा रन पूरा नहीं कर पाएंगे, तो वहीं से पिच को छूकर दौड़ गए. यानी पॉपिंग क्रीज से पहले ही लौट गए और स्ट्राइक उनके पास रही रहा.

जिसने भी उस पल को गौर से देखा, उनका मानना है कि पोलार्ड ने जानबूझकर ऐसा किया. क्योंकि वह स्ट्राइक अपने पास रखना चाहते थे. उन्होंने हरभजन को दूसरे रन के लिए इशारा किया था. हालांकि पोलार्ड की वह 'चालाकी' काम नहीं आई. इसके बाद अगली गेंद पर उन्होंने छक्का जरूर लगाया. अपने पास स्ट्राइक रखने के लिए तीसरी गेंद पर रन लेने से मना कर दिया लेकिन बाकी की तीन गेंदों पर वे एक ही रन ले पाए. यह मैच मुंबई इंडियंस 7 रनों से मैच हार गया.