सुलतानपुर: शिकायत से नाराज अवैध गोदाम संचालक ने दिलवायी धमकी
सुलतानपुर। शहर के व्यस्तम इलाके में चल रही अवैध केला गोदाम की शिकायत
करना शिकायतकर्ता को महंगा पड़ रहा है। गोदाम संचालक ने मुनीम के जरिए
पूरे परिवार को साफ करने की धमकी दे डाली। वीडीओ वायरल होने के बाद पुलिस
भी सक्रिय हो गयी है।

पिछले दिनों शहर के रूद्र नगर मोहल्ले की रहने वाली बिंदु झां ने
मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीओ सिटी से शिकायत किया था कि
अवैध केला गोदाम में लगी एसी से प्रदूषण फैल रहा है। गोदाम संचालक ने नगर
पालिका के दुकान को गोदाम में तबदील कर दिया है। शिकायत पर एसडीएम भी
मौके पर पहुंचे थे। शिकायत के बाद बिंदु झा के पूरे परिवार को खत्म कर
डालने की धमकी गोदाम संचालक दिलवा चुके है। जिसकी शिकायत की जांच सीओ
सिटी कर रहे है। बयान दर्ज होने के बाद गोदाम संचालक ने घर पहुंचकर एक
बार फिर परिवार को खत्म करने की धमकी दे डाली। इस बार बिंदु झा ने धमकी
का वीडियों तैयार करवां लिया। वीडियों में मुनीम कहता नजर आ रहा है कि
उसने पैसों के बल पर सभी अधिकारियो को खरीद लिया है। सही से रास्ता न
दिया तो पूरे परिवार को खत्म कर दिया जाएगा। सोमवार को बिंदु झा के बेटे
आशुतोष ने पूरी बात सीओ सिटी मुकेशचंद्र मिश्र को बतायी। इस बावत सीओ का
कहना है कि धमकी दी गयी है तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की
जाएगी।