‘‘रमजान’’ से पहले मीट कारोबार शुरू कराने की व्यवस्था: CPIM
लखनऊ । भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) उ0प्र0 राज्य मंत्रि परिषद ने
कहा है कि उ0प्र0 सरकार को ‘‘रमजान’’ शुरू होने से पहले मीट कारोबार तथा मीट
की दुकानों को खुलवाने की व्यवस्था करनी चाहिए। इस सम्बन्ध में हाईकोर्ट के
फैसले का गम्भीरता से अनुपालन करे। नगर महापालिका या नगर पालिकाओं के जो
बूचड़खाने बंद किये गये हैं, सरकार अतिशीघ्र उनमें शर्तों के मुताबिक सुधार
करके चालू कराये। जब तक ऐसा नहीं हो रहा है, वैकल्पिक व्यवस्था नगर पालिकाओं
की ओर से की जाय।
माकपा राज्य मंत्रि परिषद ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न जिलों में भगवाधारी
लोगों द्वारा अल्पसंख्यकों पर हमले कर उन्हें मारने पीटने की घटनायें प्रतिदिन
हो रही हैं। वाराणसी, इलाहाबाद, आगरा, बुलंदशहर में ऐसी घटनाओं में मारे गये
कई लोगों की हालत गम्भीर बनी हुई है और पुलिस हमलावरों को गिरफ्तार करने में
असफल हो रही है। स्वयंभू हिन्दू रक्षक संगठन अस्तित्व में आ रहे हैं। जिनका
नेतृत्व अपराधी किस्म के लोगों के हाथ में होता है और जो उन्माद का माहौल
बनाने में लगे हैं।