भारत ने बासित को किया तलब
जवानों के शवों के साथ बर्बरता की घटना पर नाराजगी से जताई
जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के दो जवानों के शवों को क्षत-विक्षत करने शवों के साथ बर्बरता करने के मुद्दे पर भारत ने पाकिस्तान के हाई कमिश्नर अब्दुल बासित को तलब किया है. विदेश मंत्रालय से मिली जानकार के अनुसार, विदेश सचिव एस जयशंकर ने बासित को तलब किया और इस घटना पर भारत की नाराजगी से जताई है.
भारत ने बासित के सामने इस घटना के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज कराया है और इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. विदेश मंत्रालय के सचिव गोपाल बागले ने ट्वीट कर कहा कि पाकिस्तानी हाई कमिश्नर अब्दुल बासित के सामने शहीद जवानों का मुद्दा उठाया गया है, साथ ही उनके शव के साथ बर्बरता का मुद्दा भी उठाया गया है.
बता दें कि एक मई को पाकिस्तान के ‘बार्डर एक्शन टीम’ (BAT) ने जम्मू कश्मीर के पुंछ क्षेत्र में 250 मीटर अंदर घुस कर नायब सुबेदार परमजीत सिंह और बीएसएफ के हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की हत्या कर दी. इनता ही उसके बाद हमारे शहीद जवानों के शवों के साथ बर्बरता की थी. हालांकि इस घटन पर पाकिस्तान ने साफ इनकार किया है. पाकिस्तान का कहना है कि उन्होंने शहीदों के शव को क्षत-विक्षत नहीं किया है.