सुलतानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे की बेशकीमती जमीनों पर
कानूनगो व उसके परिवारी जनों द्वारा की गए कब्जे मामले में जिलाधिकारी से
रिपोर्ट मांगी है। भाजपा नेता की शिकायत पर प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।
पिछले दिनों प्रधानमंत्री को भेजे गए पत्र में भाजपा के अल्पसंख्यक
मोर्चा महामंत्री मो. इसहाक ने आरोप लगाया है कि शहर के करौंदिया के
बढैयावीर मोहल्ले में स्थित गाटा संख्या 647/2 रकबा 4 बीघा 14 विस्वा जो
रेलवे के खाते में दर्ज है। जो काफी बेशकीमती है। जिस पर अतुल कुमार पाल
जो सदर तहसील में लेखपाल पद पर कार्यरत रहते समय अपने परिवार के साथ
नाजायज तरीके से मकान बनाकर कब्जा कर लिया है। शेष जमीन पर पेड़ व मढ़हा रख
कर तरह-तरह के निर्माण कार्य कर कब्जा करते चले जा रहे है। जिसकी शिकायत
भी कई बार अधिकारियो से की गयी, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। वजह यह है
कि वर्तमान में अतुल कुमार पाल जयसिंहपुर तहसील में कानूनगों पद पर
कार्यरत है। प्रभावशाली और तिकड़मबाज होने की वजह से उनके खिलाफ कोई
कार्यवाही नही हो रही है। जिससे उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। लगातार वह रेलवे
और सरकारी जमीनों पर कब्जा करते चले जा रहे है। इस बावत उपजिलाधिकारी सदर
प्रमोद पांडेय ने बताया कि अवैध कब्जेदारों के खिलाफ अभियान के तहत
कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि अगर कानूनगों और उनका परिवार सरकारी
जमीन कब्जा कर रहे है तो यह बेहद गम्भीर अपराध है। कार्यवाही जरूर की
जाएगी।