नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पुंछ में दो भारतीय जवानों के शवों के साथ पाकिस्तानी सैनिकों की बर्बरता करने के मामले में पूर्व रक्षा मंत्री एवं कांग्रेस नेता एके एंटनी ने मंगलवार को मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि उनके 8 साल के कार्यकाल में सीमा पार से बर्बरता की केवल एक घटना हुई जबकि मोदी सरकार के तीन साल के शासन में ऐसी घटना तीन बार हुई है।

उन्होने कहा कि सरकार की ओर से सेना को पूरी आजादी मिलनी चाहिए ताकि वह अपने लहजे में पाकिस्तान को जवाब दे सके।
कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल ने कहा कि जब 2013 में हेमराज का सिर कटा था तो सुषमा जी ने कहा था कि एक के बदले 10 लाएंगे। मैं पीएम से पूछना चाहता हूं कि दो के बदले कितने लाए?
लगे हाथ उन्होंने रक्षा मंत्री अरुण जेटली पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश का जब फुल टाइम रक्षा मंत्री होगा तभी तो फुल टाइम रणनीति होगी।

गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तानी सैनिकों के हमले में पुंछ में दो भारतीय जवान शहीद हो गए। पाक सैनिकों ने दोनों जवानों के शव को क्षत विक्षत कर दिया था।