लखनऊ: क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी लखनऊ डा0 शिव शंकर त्रिपाठी ने आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर नेशनल इन्टिग्रेटेड़ मेडिकल एसोसिएशन, लखनऊ द्वारा कैसरबाग स्थित जिला पंचायत भवन के मुख्य द्वार पर आम जन हेतु लगाये गये शर्बत, शीतल जल एवं अल्पाहार के पंडाल का फीता काटकर उद्घाटन किया। अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के अवसर पर निःशुल्क व्यवस्था के तहत खाद्य सामग्री का वितरण आयुर्वेद एवं यूनानी विधा के निजी चिकित्सकों के सहयोग द्वारा किया गया था।

इस अवसर पर नेशनल इन्टिग्रेटेड़ मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा0 मुईद अहमद, महामंत्री डा0 अशोक पाण्डेय, उपाध्यक्ष डा0 अलाउद्दीन सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक उपस्थित थे। आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सकों ने स्वयं द्वारा श्रम कर आज के दिन जल-जीरा, नीबू शिकंजी जैसे पारम्परिक शीतल पेयों तथा अल्पाहार को बड़े उत्साह के साथ अपने हाथों से वितरित किया।

उल्लेखनीय है कि आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सकों के संगठन नेशनल इन्टिग्रेटेड़ मेडिकल एसोसिएशन ‘‘नीमा’’ द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का निरन्तर आयोजन किया जाता रहा है।