केशव मौर्य ने गायों के लिए एम्बुलेंस सेवा को दिखाई हरी झंडी
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में गायों के लिए एम्बुलेंस सेवा शुरू की गई है। ‘गौवंश चिकित्सा मोबाइल वैन्स’ नाम की इस सेवा को उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सोमवार (1 मई) को हरी झंडी दिखाई। ये एम्बुलेंस बीमार व घायल गायों को ‘गौशालाओं’ या पशु चिकित्सकों के पास ले जाएंगी। इसके अलावा एक ‘गौ सेवा टोल-फ्री’ नंबर भी जारी किया गया है, जिससे आम नागरिक गायों की मदद कर सके। एम्बुलेंस में एक पशु-चिकित्सक के साथ एक असिस्टेंट मौजूद रहेगा। मौर्य ने अपने आधिकारिक आवास से पांच ऐसी एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाई।